आसमान में उड़ते बादलों की तरह भाव मेरे मन में उमड़ते -घुमड़ते रहते हैं , मैं प्यासी धरा की तरह बेचैन रहती हूँ जब तक उन्हें पन्नों में उतार न लूँ !
Sunday, 20 September 2015
जिंदगी
सपना देखना,
उन्हें पूरा करने जतन करना
भागदौड़ मेहनत ..
आशा निराशा की नाव पर सवार
तूफानों के समुन्दर में उतरना
है जिन्दगी.....
कुछ पाना कुछ खोना
खुशियों के लम्हें बटोरना
घरौंदे बनाना सवारना
हर ख्वाहिश पूरी करना
है जिंदगी....
No comments:
Post a Comment