सुमि एक स्मार्ट गृहिणी है । उसके पास अपनी
गाड़ी है , वह घर के लगभग सारे काम स्वयं ही कर लेती
है । पिछले सप्ताह मैं उसके घर गई थी ....शायद उसके
ससुराल के कोई रिश्तेदार हॉस्पिटल में भर्ती थे ...वह फोन में बात कर रही थी ....ओह ! मैं नहीं आ पाई , ये
टूर पर बाहर गए थे न.....।
बात - बात पर मायके की दौड़ लगाने वाली और
हर काम आत्मविश्वास के साथ निपटाने वाली सुमि का
यह बहाना मुझे पच नहीं रहा था । ससुराल का कोई काम आने पर वह निहायत घरेलू स्त्री बन जाती है , जो
अपने पति के बिना कहीं जा ही नहीं सकती । उसकी
सारी स्मार्टनेस पता नहीं , कहाँ चली जाती है ।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे , छत्तीसगढ़
😃😃
आसमान में उड़ते बादलों की तरह भाव मेरे मन में उमड़ते -घुमड़ते रहते हैं , मैं प्यासी धरा की तरह बेचैन रहती हूँ जब तक उन्हें पन्नों में उतार न लूँ !
Wednesday, 19 July 2017
स्मार्टनेस ( लघुकथा )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment