Monday, 2 January 2017

नव पल्लव

शाखों पर फूटे नव पल्लव ,
कलियों  से खिले किसलय ,
आसमान में उड़ते परिंदे ,
कतारों में लग कर रहे सजदे ,
भवरों ने लो छेड़ा तान ,
कोयल की कूक ले लेती जान ,
सबके बदले अंदाज हैं ,
परिवर्तन के ये राज हैं ,
कही भीगी लकड़ी ,कही जलता अलाव है
इनका करें स्वागत यही बदलाव है  ,
स्वीकार करें जो अपने हिस्से आया ,
सच है वो  जो हमने पाया ,,
ख़ुशी अंतर्मन में  पैठी है  ,
क्या हुआ जो थोड़ी रुठी है ,
हर हाल में इसे मनाना है ,
विपरीत परिस्थिति में भी ढूढ़ लाना है ।।
नव वर्ष की शुभकामनाएं

No comments:

Post a Comment