Sunday, 26 February 2017

एहसास

बनकर खुशबू ,फूलों में महकती हूँ ,
चिड़ियों की तरह,हर शाख पे चहकती हूँ।
आसमान की बुलंदियों में न ढूँढना मुझे,
बारिश की बूँद हूँ ,मिट्टी में ही निखरती हूँ।
मंदिर में,न मस्जिद में है मेरा ठिकाना ,
श्रम का मोती हूँ ,पसीने में मिलती हूँ ।
आलिशान इमारतों में क्यों ढूंढ़ रहे मुझको,
बेबसी की बेटी हूँ ,झोपड़ी में पलती हूँ ।
सिर पर न चढ़ाना मुझे दिल में बसा लेना,
नूर की बूँद हूँ ,बस आँखों से ढलती हूँ।।
       ------०------
   Written by- डॉ. दीक्षा चौबे

No comments:

Post a Comment