Friday, 17 March 2017

छोटा सा दिल

सीने में धड़कता हुआ,
छोटा सा दिल,
दिल में कई सपने,
उमंगें ,जज़्बात।
कभी गुस्सा ,कभी प्यार।
प्रेम,घृणा के,
गिरते-उठते ज्वार।
वेदना,पीड़ा,
बदला,परोपकार ।
सहानुभूति,दया,
आंसू,आभार ।
सेवा,करुणा,
खुशियाँ अपार ।
चिढ,ईर्ष्या,
सुख-दुख लगातार।
पता नही कैसे,
समा जाता है,
भावनाओं का संसार ।
इस छोटे से दिल की,
सीमा अनंत,अपार।।
      स्वरचित-डॉ. दीक्षा चौबे,दुर्ग,छ. ग.

No comments:

Post a Comment