आसमान में उड़ते बादलों की तरह भाव मेरे मन में उमड़ते -घुमड़ते रहते हैं , मैं प्यासी धरा की तरह बेचैन रहती हूँ जब तक उन्हें पन्नों में उतार न लूँ !
Saturday, 16 December 2017
शिशु चाँद🌃
रातों को जागता ...
अठखेलियाँ करता...
थका - हारा चाँद.....
अब सोने को है ,
उनींदी पलकों पर उसकी
रख दिये हैं बादलों ने फाहे..
आसमानी चादर ओढ़े ..
क्षितिज में बंधे उसके झूले को
हँसकर झुला
है उषा ने
और लग गई है अपने काम पर....।
No comments:
Post a Comment