पेट में कम प्लेट में अधिक भोजन छोड़ रहे थे । ठहाकों के बीच लोगों की नजर घड़ी के काँटों पर लगी थी वहीं सड़क के फुटपाथ पर बैठे कुछ अधनङ्गे ठिठुरते लोगों की नजर इन पर ।
आग के सहारे वे पार्टी खत्म होने का इंतजार कर रहे थे ताकि बचा - खुचा व जूठा भोजन पाकर वे भी नये वर्ष की शुरुआत कर सकें । तभी आस - पास से लोगों की जोरदार आवाज आई - "हैप्पी न्यू ईयर "....नया साल सभी के लिए लेकर आया था.. उमंग , उत्साह और खुशियाँ ।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment