Tuesday, 18 June 2019

ख्वाहिश

अत्यंत वृहद है ख्वाहिशों का आसमान ,
पूरी होते ही एक के, दूजा ले लेता स्थान ।

कोशिशें अनवरत ,पूरी करने की जद्दोजहद ,
ख्वाहिशों की जादू में ,उलझ गया सारा जहान ।

पनपते  हैं कई  अरमां इन दरख्तों के साये में ,
न हों ये तो  मुश्किल में  पड़ जाता इंसान ।

पूरी हों गर ख्वाहिशें तो हसीन हो जाते नजारे ,
अधूरी रहने पर खुल न पाती शायर की जुबान ।

बड़ा मुश्किल सफर है ये सम्भलकर चलना ,
चमक ख्वाहिशों की भटका न दे तेरा ईमान ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment