Wednesday, 26 June 2019

शब्द - सीढ़ी

जीवन के समंदर में नाव सा # पिता ,
संघर्षों के तेज धूप में छांव सा पिता ।

सूखी धरती में बरसी बारिश सी # माँ ,
मौत को देख जी लेने की ख्वाहिश सी माँ ।

दृढ़ निश्चयी पहाड़ सा अटल रहा # बेटा ,
परिवार का आधार बना संबल देता बेटा ।

नदियों सी पावन निश्छल बहाव # बेटी ,
दो कुलों के स्वाभिमान का खूबसूरत पड़ाव बेटी ।

सूरज की रोशनी  चाँदनी की शीतल फुहार ,
अपनेपन ,प्यार से समृद्ध खुशहाल # परिवार ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment