Sunday, 26 January 2020

गणतंत्र दिवस

गणतंत्र का वास्तविक अर्थ है सबको समानता के साथ जीने का अधिकार पर समानता है कहाँ  ? समानता लाने के लिए ही संविधान में आरक्षण की नीति लाई गई ताकि जिन्हें पूर्व में आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिला वे भी आगे बढ़ें । अब भी आरक्षण खत्म नहीं हुआ तो सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण देना पड़ेगा क्योंकि वे अब दौड़ में पीछे रह जायेंगे । जब तक जातिगत आरक्षण खत्म नहीं होगा समानता नहीं आयेगी । परीक्षा लेने का सही मतलब तभी है जब यह योग्यता आधारित हो , उच्च अंक पाने वाले का चयन नहीं होता और कम अंक वाले चयनित हो जाते हैं फिर कैसी समानता ? फिर भी गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई  , इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था जिसे बहुत परिश्रम से बनाया गया । एक दिन के लिए ही सही जोश , देशभक्ति व उत्साह सभी ओर देखने को मिलता है । नन्हें - मुन्नों के मन में देशभक्ति के बीज अंकुरित होते हैं जो आगे चलकर एक अच्छे नागरिक रूपी वृक्ष बनते हैं । भारतीय पर्व हमारे भीतर संस्कार बोते हैं , राष्ट्रीय पर्व राष्ट्रीयता की भावना । शिक्षक होने के नाते यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि हम बच्चों में राष्ट्र भक्ति व नैतिक मूल्यों के बीज रोपित व पल्लवित करें । अपने देश के लिए मर - मिटने वाले वीर जवानों को सम्मान देना सिखायें , उनमें भी वक्त आने पर देश के काम आने का जज्बा पैदा करें । आजकल के वाइरल हो रहे वीडियो में नन्हें बच्चों को  जिन्हें जाति- धर्म की समझ नहीं है उन्हें किसी के खिलाफ  अनर्गल बातें करते देखकर बहुत दुःख होता है , राजनीतिक रोटियाँ सेंकने के लिए लोग अपने बच्चों का भी इस्तेमाल करने से नहीं चूकते , उनका भविष्य बर्बाद करते हैं । जातिगत , धर्म की राजनीति करने के लिए बच्चों के मासूम दिलों में नफरत  मत भरिये , आपने अपना वर्तमान तो खराब कर ही लिया है ।
       आज का दिन बच्चों के साथ बहुत उत्साह व  खुशियों के साथ बीता । मार्चपास्ट की धुन  देशभक्ति व उल्लास का  अभूतपूर्व वातावरण पैदा करता है । मन तरंगित हो उठता है और अपने वीर जवानों के प्रति गर्व , सम्मान व श्रद्धा से सिर झुक जाता है । कर्तव्य और अधिकार  के कशमकश के बीच आप सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं ।

No comments:

Post a Comment