Wednesday, 8 January 2020

भारत माँ की रक्षा करने

सीमा पर जाते सैनिक का अपनी पत्नी से संवाद
***************************************
भारत माँ की रक्षा करने ,
सीमा पर जाना तुम ।
दुश्मनों को मार भगाना ,
पीठ नहीं दिखलाना तुम ।

अपनी बाहों में कसकर ,
मुझको गले लगाना तुम ।
विदा करो हँसकर मुझको ,
आँख में आँसू न लाना तुम ।

सूरज को जब अर्ध्य करूँ तो ,
अपना हाथ लगाना तुम ।
रात में चन्दा को निहारूँ ,
अपनी झलक दिखाना तुम ।

फूलों का दीदार करूँ जब ,
यादों में महक जाना तुम ।
नींद अगर मुझको आये तो ,
ख्वाबों में मिलने आना तुम ।

दर्पण देख शृंगार करूँ जब ,
बिंदिया में छबि दिखाना तुम ।
माटी का कर्ज चुकाकर ,
पास मेरे लौट आना तुम ।
पास मेरे लौट आना तुम ।।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग ,छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment