Friday, 19 June 2020

तुम फिर याद आओगे

जीवन पथ पर चलते - चलते ,
थककर  हो जाऊँ जब चूर ।
अवसादों के घने अंधेरे ,
कर दे राहों को अवरूद्ध ।
ढूँढूँगी  जब कोई सहारा 
हाथ न अपना बढ़ाओगे ,
तुम फिर याद आओगे ।।

धोखा पाकर अपनों से ,
अधूरे छलते सपनों से ।
पीड़ा में रो रहा अंतर्मन ,
मेघों सा हो रहा सघन ।
दर्द से बोझिल इन आँखों से ,
आँसू बन न बरस पाओगे ।
तुम फिर याद आओगे ।।

कंकड़ मिले निवालों में ,
नमक पड़े जब छालों में ।
काँटे चुभ जायेंगे पांवों में ,
चोट लगे फिर  घावों में ।
तन्हाई भरे  लम्बे सफर में ,
साथ मेरे न चल पाओगे ।
तुम फिर याद आओगे।।।

क्षत - विक्षत हुए विश्वासों से ,
अन्तर्द्वन्द्व में घुटती साँसों से ।
पास न कोई सुख होगा ,
साथ में केवल दुःख होगा ।
विरहन के इस दग्ध हृदय में ,
नेह नीर न बरसाओगे ।
तुम फिर याद आओगे ।।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़


No comments:

Post a Comment