Thursday, 12 October 2017

तिरंगा झंडा ( बाल - गीत )

तीन रंगों का झण्डा  न्यारा ,
हमको लगता जान से प्यारा ।
यह राष्ट्र की गरिमा है ,
आदर इसका करना है ।
इसको नहीं झुकने देना है ,
इसके लिये मरना - मिटना है।
हरा समृद्धि को दर्शाता ,
सफेद शांति की राह दिखाता।
त्याग और तप का बाना ,
केसरिया को ठीक पहचाना ।
चक्र में स्थित बत्तीस आरी ,
विकास की कर लो तैयारी ।
गगन में जब - जब फहराया ,
भारत माँ की शान बढ़ाया ।
आओ यह संकल्प  लें हम ,
सम्मान करेंगे मरते दम ।।

स्वरचित  - डॉ.  दीक्षा चौबे ,   दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment