Thursday, 12 October 2017

पेड़ मत काटो ( बाल - गीत )

पेड़ हमें देते हैं ...
अन्न , जल , फल - फूल ।
इन्हें काटकर हम....
कर रहे बड़ी भूल ।
ये हैं हमारे जीवन के आधार ।
पेड़ मत काटो ....
ये हैं धरती के श्रृंगार ।
देते हैं स्वच्छ , ताजी हवा...
और जीवन भर साथ ।
धूप में देते हैं ....
पथिक को ठंडी छाँव ।
करते हमारे जीवन को साकार ।
पेड़ मत काटो ...
ये हैं धरती के श्रृंगार  ।

स्वरचित -  डॉ. दीक्षा चौबे , दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment