Saturday, 10 February 2018

क्या हुआ गर जीत न पाये

क्या हुआ गर जीत न पाये ,
असफलता पर उदास न होना ।
कई अवसर आयेंगे पथ में ,
अपने - आप पर विश्वास रखना ।।
फूट गया घड़ा तो क्या ,
सावन की तुम आस रखना ।
लक्ष्य तक पहुँचा दे  जो ,
इरादा वो खास रखना ।
लड़ जाना किस्मत से ,
कर्म से इतिहास लिखना ।
हिम्मत न हारना कभी ,
जीत के जज्बात रखना ।
हौसला बनाये रखना ,
जीवन में कभी निराश न होना ।
मुसीबतों से न घबराना ,
दुआओं को अपने पास रखना ।
मंजिल तो मिलेगी ही,
सुखद यह एहसास रखना ।

स्वरचित --- डॉ. दीक्षा चौबे , दुर्ग , छत्तीसगढ़ 👍👍

No comments:

Post a Comment