Wednesday, 7 February 2018

बड़ी खास है जिंदगी

हताश नजरों से देखो तो ,
बड़ी उदास है जिंदगी ।
पीड़ा भरे मन को लगती ,
बड़ी उबास ये जिंदगी
संशय की बदलियों में ,
एक उजास है जिंदगी ।
निराशा के अँधेरों में ,
रोशनी की आस है जिंदगी ।
प्यार भरे सफर में ,
मृदुल एहसास है जिंदगी ।
हमसफ़र सच्चा हो तो,
एक विश्वास है जिंदगी ।
डर के साये से निकलकर देखो ,
बड़ी बिंदास है जिंदगी ।
भावनाओं के देह में ,
सुख - दुःख का उच्छ्वास है जिंदगी ।
नजरिया बदलकर देखो ,
बड़ी खास है जिंदगी ।।

स्वरचित -- डॉ. दीक्षा चौबे , दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment