Wednesday, 17 July 2019

सावन

खेतों में हरियाली छाई , दृश्य हुआ मनभावन ।
मेघों के रथ पर चढ़कर , बरसता आया सावन ।।

तृप्त हुई प्यासी धरा , नेह से भीगा  तन - मन ।
बढ़ गया दर्द बिछोह का , याद आ गये साजन।।

दादुर , मोर , पपीहा बोले , गरजे बदरा घन घनन ।
मद मस्त हो नाची गोरी , पायल छनके छन छनन।।

पेड़ों पर झूले पड़ गये , सखियों संग आया बचपन ।
मगन हो थिरक उठी मैं , पीहर का भाया आँगन ।।

बारिश की रिमझिम फुहार में बौराया जग का मन ।
झूम उठे सब मस्ती में , अंकुरित हुआ नव - जीवन ।।

मिट्टी की गंध घुली पवन में , सुवासित हुआ चमन ।
खुशहाली में झूमे धरती , हुआ शुभ्र धवल गगन ।।

कर्मस्थली को पग बढ़ाता , हलधर प्रफुल्लित मन ।
उमंग औ उत्साह भर जाता , जमकर जो बरसे सावन ।।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment