मन को स्वच्छ करना होगा ,
गंगा में उतरने से पहले ।
जीवन सफल करना होगा ,
#वक्त गुजरने से पहले ।
सीरत को सुधारना होगा ,
सूरत सँवारने से पहले ।
देना भी सीखना होगा ,
हाथ पसारने से पहले ।
गहराई में जाना होगा ,
मोती निकालने से पहले ।
लहरों से लड़ना होगा ,
समंदर फतह करने से पहले।
कीचड़ में धँसना होगा ,
कमल तोड़ लाने से पहले ।
जीत तक लड़ना होगा ,
मैदान छोड़ जाने से पहले ।
पेड़ तो लगाना होगा ,
फूल फल पाने से पहले ।
हल को चलाना होगा ,
फसल उगाने से पहले ।
सुर को साधना होगा ,
संगीत बनाने से पहले ।
शब्दों को सजाना होगा ,
गीत में ढल जाने से पहले ।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment