Friday, 13 September 2019

दीवाना

दुनिया की बातों को दिल से न लगाना ,
प्यार का दुश्मन है सदियों से जमाना ।

रीत प्रीत की तुम भूल ही गये आखिर ,
वक्त न मिलने का जो बना रहे बहाना ।

बरसों तक कर भी अनथक हैं मेरे नैन ,
अधूरी ख्वाहिशों ने बना दिया दीवाना ।

तुझे ही चाहेंगे हम दम निकलने तक ,
ऐसी क्या मजबूरी जो कर दिया बेगाना ।

सजाये रखा है पलकों पे तेरे सपने को ,
मिलन के गीत गाता रहेगा ये मस्ताना ।

कभी तो मुकम्मल होगी मेरी कहानी ,
ख्वाबों को अपनी हसरतों से सजाना ।

पीर पर्वत सी पिघलेगी एक दिन जरूर ,
इश्क की तपिश में अपना दिल जलाना ।

उड़ जायेंगे एक दिन हम पंछी के मानिंद ,
अश्कों  से  लिख जायेंगे इश्क का फ़साना ।

मुश्किलों से मिलता है प्यार यहाँ " दीक्षा "
इज़हार- ए - इश्क को अब न देर  लगाना ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment