जब दिल में हो खुशियाँ तब मुस्कुराता है ।
या
चेहरा तो दर्पण है सच ही दिखलाता है ,
जब खुशियाँ हों मन में तब मुस्कुराता है ।
असहनीय जब हो जाती वेदना मन की _
नयन सेअश्रुजल आप ही छलक जाता है ।।
**********************************
परिश्रम जरूरत से ज्यादा कर लिया हमने ,
अपने - आप से यह वादा कर लिया हमने ।
बाधाओं के आगे झुकेंगे नहीं कभी अब_
जीत का पक्का इरादा कर लिया हमने ।।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment