Friday, 14 February 2020

अमर शहीद

इतिहास में अपना नाम महान कर गये ,
वे अपनी जान देश पर कुर्बान कर गये ।

धन्य हैं वे माँएँ जिनने इन्हें जन्म दिया ,
देश के नाम  वे जिस्मो- जान कर गये ।

देश की रक्षा का वादा माँ से किया था ,
शहीद होकर वर्दी का सम्मान कर गये ।

तिरंगे झंडे में लिपटकर ही लौटे वे ,
लहू से माँ भारती का गुणगान कर गये ।

याद कर उनको न अश्रु बहाना " दीक्षा ",
वीरता को वे अपनी पहचान कर गये ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़


No comments:

Post a Comment