Monday, 13 April 2020

मुक्तक

वैदेही

वैदेही तुम  त्याग और  धैर्य की मूरत थी ,
सेवाभावी , दया और ममता की सूरत थी ।
रामप्रिया , पति की अनुगामिनी, धर्म परायणा _
लक्ष्मण - रेखा को लाँघने की क्या जरूरत थी ।।
********************************************
चली वैदेही  राम के संग पर वक्त न उसके साथ चला ,
उस ने निभाया सदा धर्म अपना पर  रावण ने  उसे  छला ।
अग्नि परीक्षा देकर उसने निष्कलंक साबित किया खुद को _
हुई निर्वासित  फिर भी , शक की आग ने उसे  दिया जला।।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment