Tuesday, 14 April 2020

सजल

सजल
समां त - अड़ी
पदांत - है
मात्रा भार - 20
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
मुसीबत ये सिर पर आई बड़ी है
रखो धीर ये परीक्षा की घड़ी है
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
रखना है संयम खुद पर ही हमको
चलती रहे जो  साँसों की लड़ी है 
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
सुरक्षा हमारी केवल सावधानी
हमें तोड़ना  संक्रमण की कड़ी है 
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
कोशिश हम सबको करनी ही होगी 
यहाँ नहीं कोई जादू की छड़ी है
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
 खतरे को समझें सम्भल जाएं अब
हम सबके आगे  ये मौत खड़ी है
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment