काफ़िया - अरा
रदीफ़ -हुआ है
*********************************
पाबन्दियों का जितना पहरा हुआ है ,
मोहब्बत का असर उतना गहरा हुआ है ।
*********************************
सूखने का डर है इख्लास की तपिश से ,
टूटकर समंदर आज कतरा हुआ है ।
*********************************
जुदा हुए थे हम एक - दूजे से जहाँ पर ,
गया वक्त अब भी वहीं ठहरा हुआ है ।
**********************************
मुझे ढूँढना वहीं जहाँ फूटकर रोया ,
अश्कों की बूंदों में मन बिखरा हुआ है ।
**********************************
मीठी बोली का जहाँ बहता था निर्झर ,
उस दिल में नफरत का जहर भरा हुआ है ।
***********************************
लड़ा रहा रुपया यहाँ इंसा को इंसा से ,
इंसानियत को हिर्स से खतरा हुआ है ।
***********************************
अनसुनी कर रहा है वो मेरी फरियादें ,
संगदिल सनम इस कदर बहरा हुआ है ।
************************************
इख्लास = प्रेम
हिर्स= लालच
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment