संस्था प्रमुख अपने एक मातहत के साथ दुर्व्यवहार कर
निकले थे... रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई
...घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । उनके सहयोगी की तुरंत प्रतिक्रिया क्या रही होगी..." अच्छा हुआ ! " भले ही बाद में उन्हें अपने ही कथन पर पछतावा हुआ होगा । किसी के साथ ऐसा व्यवहार न करें कि आपकी मौत के बाद किसी को भी आपके लिए ये दो शब्द कहना पड़े ।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे ,दुर्ग , छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment