Sunday, 28 April 2019

दोस्ती

कदम बढ़ाते चलो पुकारती हैं वादियाँ
हौसलों  से जीत लेंगे राह की दुश्वारियाँ ।
बादलों ने ढक लिया कुछ देर आसमान ,
सूरज को न रोक पायेंगी रात की बेड़ियाँ ।
ऊँचे - नीचे रास्ते क्या हुआ जो गिर पड़े ,
थामकर हाथ एक साथ  चलेंगे  साथिया ।
पार कर लेंगे  बाधाओं को हम मिलकर ,
पहाड़ों की  ऊँची चोटी देती हैं चुनौतियाँ ।
प्रेम , सहयोग का नाम ही है दोस्ती ,
पूरी करेंगे जीवन की हर कसौटियाँ ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment