Friday, 5 April 2019

खुद से मिल लिया करो

जीवन में  तो गम बहुत हैं...
फिर भी हँसकर जी लिया करो ।
खामोशी  की इन दरारों को...
अपनी  बातों से सी लिया करो ।
आते हैं कभी जो  बेबसी के पल...
घूँट जहर भरा पी लिया करो।
छँट जायेगी धुंध धूप आने पर..
चुपचाप कुछ दूर चल लिया करो ।
कब तक डरायेंगे तुम्हें ये अंधेरे...
हाथों में जुगनू भर लिया करो ।
खुशियों का बसेरा तो अंतर्मन में है ...
कभी - कभी खुद से मिल लिया करो ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे , दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment