Thursday, 11 May 2017

ढाल (लघुकथा )

ढाल ( लघुकथा )
 
    शर्मा जी के बेटे की नई - नई शादी हुई थी । खूब ढूढ़ के बहु लाये  थे  शर्माजी और उनकी पत्नी जानकी जी ।
पढ़ी -लिखी , नौकरी करने वाली , हर काम में चुस्त ।
पर जानकी जी को उसकी एक आदत बिल्कुल अच्छी
नहीं लगती , टपर - टपर बोलती बहुत है । उसको कुछ
बोल दो , बात को ठहरने भी नहीं देती , तुरन्त जवाब देती
है ।
      कुछ समय बाद शर्मा जी के  बड़े भाई के बेटे की शादी थी । उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से बढ़ - चढ़
कर ही खर्च किया था ,लेकिन औरतों को सन्तुष्टि कहाँ
मिलती है , मेहमानों के सामने जेठानी जी जानकी को
मनमाना सुनाने लगीं । बेचारी जानकी , थोड़ी सीधी थी,
ऊपर से जेठानी का रोब ,चुपचाप सब सुन रही थी । पता
नहीं कहाँ से सुन रही बहु वहाँ आ पहुँची , और उसने अपनी सास का पक्ष लेते हुए जो खरी - खरी अपनी बड़ी
सास को सुनाई ,तो उनकी सिटी - पिट्टी  गुम हो गई और वह चुप हो गई । आज  पहली बार बहु का बोलना   सास को नहीं अखर रहा था ...वह ढाल जो बन गई थी अपनी
सासु  माँ के लिए ।
     स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे , दुर्ग , छत्तीसगढ़

##############################

No comments:

Post a Comment