1
वासंती रंग में मन भीगा - भीगा लगता है ।
इसके आगे हर रंग फीका लगता है ।
भर देती है उमंग मदमाती हवाएँ ।
फूलों सा दिल खिला - खिला लगता है ।।
2
फूलों से प्यारी उसकी मुस्कान है ।
दिल की वो धड़कन,घर की जान है ।।
3
तुम हरदम मेरे साथ हो ऐसे ,
खुशबू घुली हो फ़िज़ाओं में जैसे ।।
4
अपनों ने भरोसा तोड़ दिया, इल्जाम दूँ मैं किसको ।
बड़ा मुश्किल काम दे दिया अब, किस्मत ने मुझको ।।
5
ज़िन्दगी में सब कुछ मिलता नहीं है ।
अपनी गलतियों से कुछ सीखता क्यों नहीं है ।
कर्म कर ए दोस्त , सफलता मिले न मिले ।
तू आदम है आदम , कोई खुदा नहीं है ।।
6
पतझड़ के बाद आती है बहार ,
सिक्के के दो पहलू हैं जीत या हार ।
बेचैनियों में भी आ गया करार ,
दिल में जब से पलने लगा प्यार ।।
7
ए हवा चल तू जरा साथ मेरे ,
उनकी यादों से महके दिन - रात मेरे ।
फ़िज़ाओं में घुली हैं चाहतें उनकी ,
शोख रंगों में भीगे जज़्बात मेरे ।।
8
फूल कितने भी खूबसूरत हों ,
टूट जाया करते हैं ।
साथ कितना भी प्यारा हो ,
छूट जाया करते हैं ।।
9
खुशबू रह जाती हैं फूल में ,
टूटने के बाद भी ।
यादें रह जाती हैं रिश्तों में ,
साथ छूटने के बाद भी ।।
10
दरख़्त सूख कर फिर से हरे नहीं होते ।
वक्त पर जो काम न आये,वो दोस्त खरे नहीं होते ।।
11
महफ़िल में कुछ कमी सी क्यूँ है ?
आँखों में तेरी कुछ नमी सी क्यूँ है ?
मिलते ही जो बोल उठती थीं ,
निगाहों में बर्फ जमी सी क्यूँ है ?
12
ये दुनिया है आना - जाना ,
यहाँ किसी का नहीं ठिकाना ।
सीख लो तुम अपना बनाना ,
जाते हुए यादें छोड़ जाना ।।
13
चुनौतियाँ देती हैं , अपनी ही शख्सियत मुझे ।
किसी और से नहीं , खुद से होड़ है मेरी ।।
14
कूक उठी कोयल , बागों में छाई तरुणाई ।
फूलों की मुस्कान देख , भौरों में मदहोशी छाई।
झंकृत हो उठे हृदवीना के तार , शोख नजरों ने बात चलाई ।
चंचल मन आखिर बोल उठा , आप आये तो बहार आई।।
15
घर आखिर घर होता है ,
यहाँ सुख-चैन का बसर होता है ।
सुकून का पहरा होता है ,
दुआओं का असर होता है ।।
No comments:
Post a Comment