Wednesday, 30 October 2019

एक दोस्त बहुत खास

एक दोस्त बहुत खास
लगता बेहद प्यारा सा ।
सुर से सजा हुआ साज,
दिलकश उसका अंदाज़ ।
भटकता रहता इधर - उधर ,
एक बादल आवारा सा ।
एक दोस्त बेहद प्यारा सा ।
लगता बेपरवाह ,
पर बेहद संजीदा ।
हर किसी को कराता एहसास,
कुछ खास होने का ।
प्रकृति उसकी स्थिर पर ,
लगता है मन बंजारा सा ।
एक दोस्त बेहद प्यारा सा ।
पढ़ लेता वो आँखों को ,
उनमें छुपे जज़्बातों को ।
परवाह उसको सबकी ,
समझ लेता मन की बातों को ।
चहेता है वह दोस्तों का ,
सबकी आँखों का तारा सा ।
एक दोस्त बेहद प्यारा सा ।
डॉ. दीक्षा चौबे



Tuesday, 29 October 2019

दीपावली

चन्दन-सा हो महका ऑंगन , दीपों-सा घर-आँगन रोशन ।
पूजा के फूलों-सा पावन , जीवन जगमग हो मनभावन ।
क्लेश द्वेष से दूर रहे मन, स्नेह नीर की निर्मलता हो।
धन-वैभव से छलके दामन, माँ लक्ष्मी के चरण सुपावन।।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं -
समीर  , दीक्षा , शुभदा , क्षितिज

Saturday, 26 October 2019

शरारत

जब - जब शाखों के पत्ते हिलते हैं ,
दिल हवाओं के मचलते हैं ।
सहला जाते हैं  वो चुपके से गाल ,
गुलाबी फूलों के रंग निखरते हैं ।
फूल मुस्कुरा उठते हैं जब,
भौरों की गुंजार सुनते हैं ।
मादक मकरन्द महक उठते,
मदहोशी में मधुप झूमते हैं ।
मृदुल मृणाल लचक उठती ,
रवि गुलाबी अधर को चूमते हैं ।
खिल उठा सारा समां ,
मदना ( मैना )की तरह सभी कूकते हैं ।
कोकिल भी क्यों चुप बैठे ,
वो मीठे सुर में कूजते हैं ।
हरी घासों ने बिछा दी है चादर ,
पंछी आकर  यहाँ चहकते हैं ।
खुशियाँ मना रहे हैं सभी ,
फिजाओं में बहार महकते हैं ।
मेघों की सरगोशियों में ,
मनचले  मोरों के कदम बहकते हैं ।

छत्तीसगढ़ की पौराणिक कथाओं का महत्व

छत्तीसगढ़ की पौराणिक लोककथाओं का महत्व

           छत्तीसगढ़ की संस्कृति पौराणिक , धार्मिक लोकगाथाओं से समृद्ध है । यहाँ की वसुंधरा बहुमूल्य खनिजों के साथ साथ तीज - त्यौहार , रीति - रिवाज व परम्पराओं की सोंधी  महक से सुवासित है । छत्तीसगढ़ में त्यौहारों का विशेष महत्व है । सूखी धरती पर बारिश की फुहार की तरह हैं ये त्यौहार जो हमारे अंतर्मन को भिगो जाते हैं । तीज - त्यौहार और परम्पराएं लोक के मानस से जुड़ी हैं और जीवन को अद्भुत रस प्रदान करती हैं । आस्था , पवित्रता , भक्ति
और विश्वास जनमानस को अपनी परम्पराओं से जोड़े रखती हैं । अगर ये त्यौहार न होते तो हमारा जीवन बेरंग हो जाता । इनके बहाने मिलना - जुलना , आपसी प्रेम , भाईचारे की भावना में वृद्धि होती है , पारिवारिक रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं , सामाजिक संरचना मजबूत होती है।
      हमारे सारे त्योहारों , परम्पराओं के पीछे कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं जो मनुष्य को नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान करती हैं , परिवार में बुजुर्गों की महत्ता प्रतिपादित करती हैं , साथ ही स्वास्थ्य व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित करती हैं । इन पौराणिक कथाओं का संसार अत्यंत वृहद है जो पीढ़ी दर पीढ़ी मौखिक रूप से स्थानांतरित होती आई हैं । ये देवी देवता , ऋषि मुनि , दैत्य , राजा रानी , परी , जीव जंतु , पेड़ पौधे , सूर्य , चाँद , वायु , जल , अग्नि , नदी , पर्वत इन सभी अवयवों से सम्बंधित हैं और मानव - प्रकृति सम्बन्ध को पुष्ट करती हैं ।
      इन्हें पढ़कर , सुनकर सहज ही जीवन - मूल्यों की शिक्षा प्राप्त होती है  तथा बदलते मौसम के साथ स्वास्थ्य की देखभाल के महत्वपूर्ण सुझाव भी मिलते हैं। मौसम के अनुकूल व्यंजन बनाने की परम्परा हमें अपने पूर्वजों की वैज्ञानिक सोच पर स्तम्भित कर देती हैं। औषधीय पौधों जैसे तुलसी , नीम , हल्दी , आँवला का प्रयोग , ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्षों जैसे पीपल , बरगद आम , बेल की अधिकाधिक  अनुष्ठानों में अनिवार्यता लोगों को इनके संरक्षण को बढ़ावा देती है । तालाब , कुंआ खोदवाने , पेड़ लगाने , धर्मशाला बनवाने जैसे कार्यों को पुण्य - प्राप्ति के साधन बताकर
लोक कल्याण की भावना को सबल बनाती हैं ये कथाएं । लगभग सभी कथाओं में बुराई पर अच्छाई की जीत का वर्णन व्यक्ति को कुछ अच्छा करने व बनने को प्रेरित करता है । सभी पौराणिक कथाओं की चर्चा करना असम्भव है पर कुछ प्रचलित कथाओं का वर्णन अपरिहार्य है ।
      छत्तीसगढ़ में मनाए जाने वाले वट - सावित्री ( बरसाइत ) की कथा में सावित्री अपने पति की प्राणरक्षा के लिए यमराज से लड़ जाती है और सफल होती है । इस व्रत में स्त्रियाँ बरगद की पूजा कर अपने पति के दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करती हैं । देवउठनी एकादशी की कथा में वृन्दा ( तुलसी )  और विष्णु के विवाह की कथा है जिसमें विष्णु वृन्दा के पति दैत्य बाणासुर की  मृत्यु के लिए उसका रूप लेकर वृन्दा के पास जाते हैं और  इस छल के लिए वह उन्हें पत्थर बनने का श्राप देती है
इसलिए विष्णु अगले जन्म में उनसे विवाह का  वचन देते हैं । देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी और विष्णु का विवाह होता है जिसमें गन्ने का मंडप बनाया जाता है । इस अवसर पर कृष्ण द्वारा सत्यभामा के गर्व को तोड़ने की भी कहानी कही जाती है जो कृष्ण को सोने चाँदी से तौलने चली थी परन्तु सब कुछ चढ़ाने पर भी तुला सम पर नही आया था , अंत में जब रूखमणी ने तुलसी का एक पत्ता चढ़ाया तो तराजू झुक गया । इसी
प्रकार सोमवती अमावस्या में पीपल व शीतला अष्टमी में नीम की शाखा का महत्व बताया गया है। हलषष्ठी भाद्र पक्ष की षष्ठी को  मनाया जाता है जिसमें  तालाब ,
दूध - दही , छः प्रकार की भाजी व अनाज का महत्व है । इसकी कथाओं में ईमानदारी , प्रेम , सहयोग सहित अनेक मानव -  मूल्यों की रक्षा की प्रेरणा मिलती है।
     भादो माह में मनाये जाने वाले पोला में बैल की पूजा की जाती है जो कर्मशीलता को महत्व प्रदान करती है ।
हरितालिका तीज में विवाहित पुत्री को मायके लाने की परम्परा है । पति की लंबी उम्र या अच्छे वर की प्राप्ति के लिए किए जाने वाले इस व्रत में माता पार्वती व शिव
विवाह की कथा सुनाई जाती है । तीज की पूर्व संध्या पर करुभात (करेला) खाने का रिवाज है जो स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम है । इसमें ठेठरी और खुरमी नामक व्यंजन बनाया जाता है जो पौष्टिक होता है ।
     अश्विन माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी को बेटा जुतिया मनाया जाता है जिसमें सन्तान प्राप्ति या उसकी रक्षा के लिए व्रत रखा जाता है । इसकी कथा में एक ब्राह्मण के अल्पायु  सन्तान की उम्र बढ़ने की कहानी है । इसमें पीपल वृक्ष की पूजा , जलाशय के पास जाकर सूर्य को अर्ध्य देना , फलाहार इत्यादि नियम वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उचित माना जाता है । सूर्य की रोगनाशक शक्ति और विटामिन डी देने की क्षमता के बारे में सभी जानते हैं ।
     भादो माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला व्रत बहुला चौथ में राजा द्वारा ब्राह्मण को भेंट किये गए गाय की कहानी है जिसकी सच्चाई व ईमानदारी वनराज को अपना फैसला बदलने को मजबूर करती है । इसी प्रकार कृष्ण जन्माष्टमी , हरेली ,
रक्षाबंधन , नागपंचमी , दशहरा , दीपावली , होली प्रत्येक त्यौहार की अपनी विशिष्ट कथा है जो परस्पर प्रेम , सौहार्द , स्नेह के रेशमी धागे से हमें बांधती है।
   इन सभी कथाओं का अंत एक वाक्य से होता है " जइसे वोखर दिन बहुरिस , तइसे सबके बहुरय ।" अर्थात जैसे कहानी के पात्र के साथ अच्छा हुआ वैसे हमारे साथ भी हो । पौराणिक कथाओं का हमारे जीवन पर , संस्कारों पर बहुत गहरा प्रभाव है क्योंकि ये हमारी आस्था से जुड़ी हैं साथ  ही पर्यावरण संरक्षण , मानव मूल्यों की रक्षा और सम्बन्धों की प्रगाढ़ता को पोषित करती हैं ।
     ये हमें विपरीत परिस्थितियों से लड़ना सिखाती हैं , अपने मनोमालिन्य को दूर कर विशालहृदयी बनने को प्रेरित करती हैं तथा प्राकृतिक स्त्रोतों के संरक्षण को बढ़ावा देती हैं । आधुनिक पीढी के पास इन्हें पढ़ने ,सुनने का समय नहीं है परन्तु यही किस्से किसी मोटिवेशनल गुरु की स्पीच का हिस्सा बनते हैं तो वे इन्हें बड़ी खुशी से सुनते हैं । वर्तमान में व्हाट्सएप या फ़ेसबुक में इन कहानियों को पढ़ती हूँ तो खुशी होती है कि किसी माध्यम से इनका प्रसार तो हो रहा है । कुछ
ऐसे प्रयास अवश्य किये जाने चाहिए कि इन पौराणिक कथाओं का संरक्षण किया जा सके तथा युवा पीढ़ी के आगे सरलतम रूप में रखा जा सके ताकि वे इन्हें अक्षुण्ण बनाये रख सकें और इनसे लाभान्वित होते रहें ।
     -----०---
प्रस्तुति --डॉ. दीक्षा चौबे
W/O  समीर कुमार चौबे
आदित्यनगर  , दुर्ग , छत्तीसगढ़

बदलते रिश्ते ( लघुकथा )


        उमा के पति का  पिछले कई महीनों से इलाज चल रहा था । इसमें उनकी  सारी जमापूंजी खर्च हो गई थी । मजबूरी में अपने जेठ , ननद , भाई सबके पास मदद के लिए गई...सबने अपनी असमर्थता जाहिर की । उसकी विपरीत परिस्थितियों के बारे में जानकारी होने पर उसके दोस्तों ने बिना कहे मिलकर पूरी राशि जुटा दी ..उमा के लिए यह अप्रत्याशित था...जिंदगी भर जिन्हें आदर दिया , जब जो भी आवश्यकता पड़ी , उनका साथ दिया वो रिश्तेदार वक्त पर काम नहीं आये जबकि दोस्तों के लिए कभी कुछ विशेष नहीं किया ..उनसे कभी कोई अपेक्षा नहीं रखी.. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई थी ।बदलते रिश्तों ने उसे बहुत दुःखी किया था पर देर से ही सही  वक्त ने उसे सच्चे रिश्तों का मोल समझा दिया था ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे , दुर्ग , छत्तीसगढ़
साहित्य सागर

सुरता

मोर छत्तीसगढ़ के माटी ,
तोला बन्दथव..मैं तोला सउरत हंव ।

छलकत  रहय तलाव
पीपर अउ नीम के छांव
तरिया पार के महादेव
सुरुज देवता ल अर्धांव
तोला बन्दथव ..तोला सउरत हंव ।

खुमरी पहिरे सियान
नाव झन ले मितान
गाय गरू के बरदी लेके
बिहनिया पहुँचय दइहान
तोला  गोहरावथव  ..

बासी अउ चटनी के स्वाद
धुस्का चीला फरा हे याद
नूनचरा अउ अथान
खावै लइका अउ सियान
तोला सुरता वत हंव ...

चूल्हा म चुरत भात
बरी जिमिकांदा के साग
बटलोही के दार
सिंघाड़ा तिखुर के फरहार
ओ सुवाद बर तरसथव...

तीजा पोरा तिहार
ठेठरी खुरमी के इंतजार
बहिनी फूफू के लेवाल
खुसी के वो भंडार
तोला खोजत हंव...

कथरी चिथरा फरिया
कोनो रहय न दूरिहा
छोटे बड़े के न भेदभाव
जम्मो रहय एके ठाव
ओला सुमिरत हंव....

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

सृष्टिकर्ता

मूर्तिकार गढ़ रहा विघ्नहर्ता को ,
जिसने जग को रचा उस सृष्टिकर्ता को ।

माया उसकी कैसी निराली ,
कितनी बारीकी से मूरत बनाई ।
हर इंसान है एक - दूजे से जुदा ,
खासियत सबमें कुछ न कुछ समाई ।

नमन है उस सृष्टि रचयिता को ।
जिसने जग को रचा उस सृष्टिकर्ता को ।

बाजार में बिकने  सज गये हैं आज ,
बिककर भक्तों का करते उद्धार ।
बच्चे की आँख में आस - विश्वास ,
दिखा दे ईश्वर कोई चमत्कार ।

अनुग्रहित करें इनकी कर्मशीलता को ।
जिसने जग को रचा उस सृष्टिकर्ता को ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

असली मर्द ( लघुकथा )

रुचि अपने कॉलेज से लौट रही थी तभी रास्ते में भीड़ देखकर रुक गई । दो लड़कियाँ अपनी स्कूटी से गिर गई थी और लोग तमाशे की तरह देख रहे थे । किसी ने उन्हें उठाया नहीं , न ही  देखा कि उन्हें कितनी चोट आई है । रुचि उन्हें उठाने के लिए आगे बढ़ी तो एक - दो लोग और साथ आये  । उन्होंने उन दोनों को अस्पताल पहुँचाया  । वहाँ बहुत लोग खड़े थे पर संवेदनशीलता
प्रदर्शित करने वाले एक - दो लोग ही असली मर्द निकले ।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

मिशन चन्द्रयान

चंद्रमा का राज़ जानने , निकल पड़ा #चन्द्रयान ,
हौसले व परिश्रम का , सुखद निकला  परिणाम ।

किये प्रयोग कई वर्षों से , #इसरो प्रमुख #के. सिवान,
मिलकर सभी वैज्ञानिकों ने , मिशन को दिया अंजाम ।

बाईस जुलाई वह खास दिन , प्रक्षेपित हुआ चन्द्रयान ,
'ऑर्बिटर 'हुआ स्थापित , सफल रहा प्रथम अभियान ।

'लैंडर 'न सीधे उतर सका ,सम्पर्क टूटा सब हुए परेशान ,
पाकर # नरेंद्र का कंधा ,फफक  कर रो पड़े के.सिवान ।

निराश न हो ' इसरो ' कभी ,सदैव साथ खड़ा हिंदुस्तान ,
कामयाब होंगे अवश्य , होगा पूर्ण " मिशन चन्द्रयान " ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

गुरु का महत्व

  गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरोदेवः महेश्वर ।
गुरू साक्षात परमब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ।
   बच्चे की प्रथम गुरु माँ  होती है जो  उंगली पकड़ कर उसे चलना सिखाती है ,  संस्कार देती है , पिता सही - गलत का ज्ञान कराते  हैं । भारतीय संस्कृति ऐसी है जहाँ गुरु को भगवान से ऊपर का दर्जा दिया गया है । इतिहास में कई उदाहरण देखने को मिलते हैं जब गुरु की कृपा से शिष्य अपना नाम अमर बना गये । अरस्तू , सुकरात , प्लेटो , एकलव्य , अर्जुन , कर्ण , आरुणि , चन्द्रगुप्त कुछ ऐसे नाम हैं जो गुरुदेव की कृपा से सफल हुए । कबीर जी ने  भी कहा है -
  "गुरु - गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पांय ।
बलिहारी गुरु आपनो गोविंद दियो बताय। "
     गुरु पथ -प्रदर्शक होते हैं , यदि जीवन में सही गुरु मिल गये तो जिंदगी सफल हो जाती है परंतु सही गुरु न मिलने पर  शिष्य राह भटक जाता है और अंधेरे में ही रहता है ।  कहा गया है -
"जाके गुरु है अंधला ,चेला खरा निरंध ।
अंधा अंधही ठेलया दोनों कूप पड़न्त । "
गुरु अपने शिष्य के हित के लिए कड़वे शब्द बोल दे तो भी बुरा नहीं मानना चाहिए क्योंकि वे हमारे भले के लिए बोलते हैं । सतगुरु के ज्ञान के बिना ईश्वर भी नहीं मिल सकते ।
सतगुरु की किरपा अनन्त , महिमा अपरंपार ।
लोचन अनन्त उघाड़िया , अनन्त दिखावनहार ।
       वर्तमान स्थिति में गुरु का सम्मान घट रहा है क्योंकि अब न तो शिक्षा को समर्पित गुरु रहे और न ही आज्ञाकारी शिष्य । आज्ञाकारी शिष्य सिर्फ आवेदन पत्रों तक ही सिमट गये हैं । गुरु के प्रति आदरभाव में कमी आती जा रही है क्योंकि ट्यूशन व कोचिंग संस्थानों ने सिर्फ रुपये कमाने के लिए गुरु - शिष्य परम्परा को तिलांजली दे दी है । विद्या दान न होकर व्यवसाय हो गया है । समाज में बदलाव ने लोगों की सोच भी बदल दी है । यह बात सभी के लिए लागू नहीं होती क्योंकि अच्छे और बुरे हर क्षेत्र में होते हैं । यदि गुरु शिक्षा के प्रति समर्पित होंगे तो वे छात्रों से आदर भी पायेंगे ऐसा मेरा मानना है । समर्पण की भावना गुरु - शिष्य के सम्बंध को मजबूत बनाती है । जिंदगी भी एक गुरु से कम नहीं जो हमें कई पाठ पढ़ाते रहती है । गिरकर ही हम सम्भलना सीखते हैं । बुरा वक्त हमें कई नई बातें सिखा जाता है , दोस्त भी कई बार हमें सही - गलत की सीख दी जाते हैं । हमारे बुजुर्ग , उनके अनुभव भी हमें बहुत कुछ सिखाते हैं । कभी बहन , भाई तो कभी पत्नी भी गुरु बनकर हमें सही राह दिखा जाते हैं । गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस  पर अपने गुरुओं को सादर नमन करते हुए अपनी लेखनी को विराम देना चाहती हूँ । आप सभी को शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

बच्चे तो बच्चे... बाप रे बाप?

आजकल के बच्चे... बच्चे नहीं बड़ों के भी बाप होते हैं । इतने बातूनी और उनके तर्कों का तो जवाब ही नहीं । कई बार ऐसी बात बोल देते हैं कि बड़े हतप्रभ होकर उनका चेहरा ही देखते रह जाते हैं । एक बार हम सपरिवार अपने गाँव गये हुए थे । वहाँ  पापाजी की काकी के घर गये उन्होंने सबको रुपये पकड़ाये । मेरा भांजा अनीश उस समय दो वर्ष का रहा होगा उसे बच्चा समझ कर काकी ने कुछ चिल्हर पैसे सिक्के के रूप में पकड़ा दिया ।उसकी आदत थी वह सबको बहुत ध्यान से देखता रहता था । सिक्के हाथ में पकड़ाते ही उसने उन्हें जमीन पर फेंक दिया और अपनी तुतलाती जबान में कहने लगा--" भिखमैया समझा है क्या ? "  हम लोगों की हँसी छूट गई पर सब मुँह दबाकर ही हँसते रहे । काकी को उसकी भाषा समझ नहीं आ रही थी वह पूछने लगी " क्या बोल रहा है ये ? " जब उन्हें उसकी बात समझाई गई कि वह भिखारी को भिखमैया बोल रहा है तो वह भी हँसे बिना नहीं रह पाई । उन्होंने उसे दस रुपये का नोट दिया तभी वह खुश हुआ । ऐसे ही एक बार किसी ने उसे  उसके जन्मदिन पर टी शर्ट दिया तो वह कहने लगा - " ये क्या है ? शर्ट बस दिये हो नीचे नँगु रहूँगा क्या? "  उसी प्रकार बचपन में बिना पैकिंग के गिफ्ट देने पर वह नाराज हो जाता - " ऐसे भी कोई गिफ्ट देता है क्या ? "  बाप रे ! उसकी तर्कशक्ति देखकर   अब कोई उससे पंगा नहीं लेता  ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

लंबे बालों का राज (संस्मरण )

बात उन दिनों की है जब मेरी बेटी शुभि महज छः वर्ष की थी । मैं उसे लेकर अपनी सहेली सपना के घर गई थी । सपना के खूब लंबे व काले , घने बाल थे । शुभि उससे काफी देर तक बात करती रही । बातों ही बातों में उसके जिज्ञासु मन ने सपना को उसके काले और लंबे बालों का राज पूछ ही लिया । मैंने उसकी बातों को बाल सुलभ जिज्ञासा ही समझा था पर उसने तो इसे बहुत गम्भीरता से लिया ।
     दूसरे दिन शाम को जब मैं स्कूल से वापस लौटी तो उसकी हालत देखने लायक थी , उसके छोटे - छोटे बालों से तेल टपक रहा था । पहले मुझे लगा यह बाल गीले कर आई है लेकिन ध्यान से देखने पर माजरा समझ आ गया । मुझे उसके बालों को निचोड़ कर तेल निकालना पड़ा फिर भी ठीक से निकल नहीं पाया । कई दिनों तक लगातार बाल धोने के बाद ही तेल निकला । मैंने जब उससे पूछा कि इतना तेल कौन लगाने बोला था तो मासूमियत से कहने लगी सपना आंटी के बाल तेल लगाने से बढ़े हैं ना इसलिए मैंने भी बाल जल्दी बढ़ाने के लिए ज्यादा तेल लगा लिया । हम सबका हँसी के मारे बुरा हाल था । आज भी  उस हरकत के बारे में उसे याद दिलाओ तो वह झेंप जाती है ।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

Tuesday, 22 October 2019

उपहार ( लघुकथा )

     दीपावली का त्यौहार आने वाला था ।  कुम्हार  दीये
बनाने में व्यस्त था । अभी सीजन में  थोड़ी कमाई हो जाए  तो साल भर की दाल - रोटी की व्यवस्था हो जायेगी । बिजली के झालरों  , मोमबत्तियों ने पहले ही उनकी कमाई कम कर दी है , आजकल तो लोग दीये भी रंगीन और सजावटी पसन्द करने लगे हैं । यही सोच लिए हताश कदमों से वह बाजार आया था पर यह क्या ? अद्भुत ! उसके सारे दिए बिक गये थे । मिट्टी के दीयों की तरफ लोगों का रुझान इस बार बढ़ गया । बाद में उसे पता चला कि गाँव के नये युवा सरपंच ने इस बार प्लास्टिक मुक्त दीवाली मनाने और अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए अधिक से अधिक मिट्टी के दियों के प्रयोग का आह्वान किया था । यह वही बालक था जिसे वह बचपन में कुछ दीये उपहार में दे दिया करता था , आज उसने  कुम्हार को यह खूबसूरत उपहार दिया था ।  
         उसका मन खुशियों से और आँखें अश्कों से भीग गई थीं ।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

Wednesday, 16 October 2019

ज्ञान का महत्व और उपलब्धि

सीखना एक अनवरत और आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है इसलिए कोई भी अपने - आपको सम्पूर्ण ज्ञानी नहीं कह सकता । माँ  के गर्भ से ही बच्चे की शिक्षा प्रारम्भ हो जाती है । जन्म के पश्चात माता - पिता का अनुसरण करके वह बोलना , चलना इत्यादि विविध गतिविधियाँ सीखता है । माँ हमारी प्रथम गुरु होती है जो हमें संस्कार व शिक्षा दोनों प्रदान करती है । परिवार से भी वह बहुत कुछ सीखता है समन्वय , सहयोग , भाईचारा , एक - दूसरे की तकलीफों को समझना , दुःख और सुख को साझा करना । मेरे कहने का अर्थ यह है कि ज्ञान सिर्फ किताबें पढ़ने से ही प्राप्त होता है ऐसा नहीं है । यह  हमें जिंदगी की हर परिस्थिति , घटनाओं , अनुभवों से भी मिलता है इसलिए हम ज्ञान को दो श्रेणियों में विभाजित कर सकते हैं - एक तो पुस्तकीय ज्ञान  दूसरा व्यवहारिक ज्ञान । पुस्तकों से प्राप्त ज्ञान की एक सीमा होती है पर व्यवहारिक ज्ञान तो अनन्त है । इसके अनेक स्रोत हैं हमें सिर्फ उनसे लाभ उठाना आना चाहिए ।
         कई बार लोग एक ठोकर से ही सम्भल जाते हैं , कुछ बार - बार धोखा खाकर भी नहीं सुधरते । पुस्तकीय ज्ञान अर्थात  डिग्री पाना भी आज बहुत बड़ी आवश्यकता है क्योंकि उसके बिना आप किसी जॉब को पाने के योग्य नहीं बन पाते । जिस कार्य के लिए  जो योग्यता चाहिए वह हममें होना अपरिहार्य है । एक डॉक्टर यदि अपने कार्यक्षेत्र का पूर्ण ज्ञान नहीं रखेगा तो वह दूसरों की जान कैसे बचा सकेगा , उसी प्रकार एक पायलट या वाहन चालक अपने कार्य में कुशल होकर ही सही ढंग से अपना कार्य कर पायेगा । प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्मक्षेत्र में कुशलता अर्जित करना अनिवार्य है । यही कुशलता ही उसे उपलब्धि की मंजिल तक पहुँचाती है । अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे ढंग से करना ही इंसान की सबसे बड़ी उपलब्धि है चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो । एक गृहलक्ष्मी अपने घर का कुशल प्रबंधन करती है तो यह उसकी बहुत बड़ी उपलब्धि है । ज्ञान की उपलब्धि व्यवहार में है ।
         अर्जित किये गए ज्ञान को यदि हम अपने जीवन में उतारते हैं तो हम चरम सुख की प्राप्ति करते हैं । प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक उद्देश्य होता है और वह उसकी पूर्ति के लिए तन - मन समर्पित कर देता है । अंतिम लक्ष्य तो संतोष , खुशी की प्राप्ति है जो
हमें स्वयं ही महसूस करना है । " मन चंगा तो कठौती में गंगा " कहा गया है यानी  आप अपने - आपको जिस स्थिति में खुश रख पाये वही आपके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है । मेरे विचार से मनुष्य एक अच्छा इंसान बन पाये वही बहुत बड़ी बात है । अपने मन को बुराइयों का घर न बनाये , उसमें सबके लिए प्रेम व सद्भाव रखे तो उसका मानव जन्म सार्थक हो जायेगा । ज्ञान का महत्व इसी बात में है कि  वह इंसान को घमंडी न बनाकर विनम्र बनाये , उसे सभ्यता सिखाये , सुविचारों से परिपूर्ण बनाये , कुविचारों को जन्म ही न लेने दे । कर्मनिष्ठ व ईमानदार बनाये । शुभम करोति कल्याणम ।
आप सभी को सादर वंदन 🙏🙏

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

Tuesday, 15 October 2019

ग़ज़ल


ख्वाब जो देखे मुकम्मल हो जाए ,
पहले नींद तो मुसलसल हो जाए ।

दुआ माँगी  है तेरी खुशी के लिए ,
जुबां की हर बात पे अमल हो जाए ।

मिलोगे मुझे जो नसीब में होगे तो ,
दुश्वारियाँ राहों की बग़ल हो जाए ।

मिल जाये हमारे दिलों का काफ़िया ,
जिंदगी एक खूबसूरत ग़ज़ल हो जाए ।

उम्मीद का दामन थामे रहना ' दीक्षा ',
न जाने कब कीचड़ से कमल हो जाए ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़1

Tuesday, 8 October 2019

रावण आज भी जिंदा है

झूठ का बोलबाला यहाँ , सच हुआ जाता शर्मिंदा है ।
प्रतिवर्ष राम तीर चलाते ,पर रावण आज भी जिंदा है ।

छुपकर बैठा रहता है स्वार्थी , अहंकारी के मन में ।
सौहाद्रता की पहुँच से ऊपर उड़ता हुआ परिंदा है।

बहन , बेटी नहीं सुरक्षित अपने ही घर - आँगन में ।
रावण की अशोक वाटिका में सीता रही पाकीज़ा है ।

भ्र्ष्टाचारी , आततायी असहायों का करते कत्ल यहाँ ।
अत्याचारों से निजात दिलाने आते नहीं गोविंदा है ।

"दीक्षा " की प्रार्थना सुनो , हे कृपानिधान हे रामजी ।
इस बार रावण के साथ करना बुराइयों को विदा है ।

स्वरचित -- डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

विदाई (लघुकथा )

विदाई की बेला...अत्यंत भावुक कर देने वाला पल..अपने प्रिय को यूँ अपने सामने से जाता देख अपने - आप पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो जाता है । आँखों से आँसू बह निकलते हैं , वेदना का प्रवाह अंतर्मन का बाँध तोड़ कर  फूट पड़ता  है । युवा बेटे की अंतिम विदाई का पल सबको रुला गया था ...उसके माता - पिता की हालत तो और भी खराब थी । उनका रुदन अम्बर- धरा को कम्पित कर देने वाला था । पूरा समुदाय  उन्हें ढाढ़स बंधाने का असफल प्रयास कर रहा था । दुर्घटना में पुत्र की असामयिक मौत ने न जाने कितने सपने एक झटके में तोड़ डाले थे और उनका जीवन अधूरा कर गया था । यह उनकी नियति थी या किसी की लापरवाही ...बस एक ही सवाल सबके मन को उद्वेलित कर रहा था ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

Sunday, 6 October 2019

ईमानदारी - एक जीवन शैली (कविता )

आओ एक नया हिंदुस्तान बनायें ,
परिश्रम को अपना ईमान बनायें ।
उत्साह के रंगों से सजी हो धरती ,
हौसलों से भरा आसमान बनायें ।

अग्रणी रहे देश , हो ऊँचा नाम ,
कुछ काम हम  ऐसे कर जायें ।
नई सोच से करें नये अनुसंधान  ,
तरक्की के नये आयाम बनायें ।

हम मेहनतकश मजदूर धरा पर,
खुशहाली की फसल लहलहाएं ।
कर्मनिष्ठा, लगन , विश्वास से ,
बिना झुके , बिना रुके चलते जायें ।

ईमानदारी की जीवनशैली अपनाकर,
तरक्की के नये सोपान चढ़ते जायें ।
नई ऊर्जा व उमंग से मिलकर हम ,
देश का सुखद भविष्य गढ़ते जायें ।

ईमानदारी - एक जीवन शैली (स्लोगन )

कुविचारों से न करें मन की गंगा मैली ।
अपनायें ईमानदारी की जीवन - शैली ।।

जोश , जुनून , कर्मनिष्ठा , ईमानदारी ।
ये जीवनशैली बनाती अच्छे कर्मचारी ।।

आलस्य से कर्म प्रवाह न करें मैली ।
अपनायें ईमानदारी की जीवनशैली ।।

Wednesday, 2 October 2019

एक मिनट की जिंदगी ( लघुकथा )

अभी - अभी स्वर्ग पहुँची रितेश की आत्मा से धर्मराज ने प्रश्न पूछा - " यदि तुम्हें एक मिनट की जिंदगी दी जायेगी तो तुम अपनी किस भूल को सुधारना चाहोगे ?" रितेश ने  एक गहरी सांस भरते हुए उत्तर दिया - " उस पल जब मैंने सिग्नल रेड होते हुए देखकर भी अपनी बाइक दौड़ा दी थी और एक कार से टकरा गया था । मेरी  लापरवाही की वजह से उस कार वाले की भी मौत हो गई थी  और दो घरों के चिराग एक साथ बुझ गये थे । काश! मैं एक मिनट रुक गया होता तो यह दुर्घटना नहीं होती ।" पर अब पछतावा करके भी कुछ नहीं होना था ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़