Tuesday, 29 October 2019

दीपावली

चन्दन-सा हो महका ऑंगन , दीपों-सा घर-आँगन रोशन ।
पूजा के फूलों-सा पावन , जीवन जगमग हो मनभावन ।
क्लेश द्वेष से दूर रहे मन, स्नेह नीर की निर्मलता हो।
धन-वैभव से छलके दामन, माँ लक्ष्मी के चरण सुपावन।।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं -
समीर  , दीक्षा , शुभदा , क्षितिज

No comments:

Post a Comment