Sunday, 6 October 2019

ईमानदारी - एक जीवन शैली (कविता )

आओ एक नया हिंदुस्तान बनायें ,
परिश्रम को अपना ईमान बनायें ।
उत्साह के रंगों से सजी हो धरती ,
हौसलों से भरा आसमान बनायें ।

अग्रणी रहे देश , हो ऊँचा नाम ,
कुछ काम हम  ऐसे कर जायें ।
नई सोच से करें नये अनुसंधान  ,
तरक्की के नये आयाम बनायें ।

हम मेहनतकश मजदूर धरा पर,
खुशहाली की फसल लहलहाएं ।
कर्मनिष्ठा, लगन , विश्वास से ,
बिना झुके , बिना रुके चलते जायें ।

ईमानदारी की जीवनशैली अपनाकर,
तरक्की के नये सोपान चढ़ते जायें ।
नई ऊर्जा व उमंग से मिलकर हम ,
देश का सुखद भविष्य गढ़ते जायें ।

No comments:

Post a Comment