Saturday, 26 October 2019

मिशन चन्द्रयान

चंद्रमा का राज़ जानने , निकल पड़ा #चन्द्रयान ,
हौसले व परिश्रम का , सुखद निकला  परिणाम ।

किये प्रयोग कई वर्षों से , #इसरो प्रमुख #के. सिवान,
मिलकर सभी वैज्ञानिकों ने , मिशन को दिया अंजाम ।

बाईस जुलाई वह खास दिन , प्रक्षेपित हुआ चन्द्रयान ,
'ऑर्बिटर 'हुआ स्थापित , सफल रहा प्रथम अभियान ।

'लैंडर 'न सीधे उतर सका ,सम्पर्क टूटा सब हुए परेशान ,
पाकर # नरेंद्र का कंधा ,फफक  कर रो पड़े के.सिवान ।

निराश न हो ' इसरो ' कभी ,सदैव साथ खड़ा हिंदुस्तान ,
कामयाब होंगे अवश्य , होगा पूर्ण " मिशन चन्द्रयान " ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment