Thursday, 21 November 2019

माँ

भारतीय परिधान में सुसज्जित नारी ,
सुकोमला,सुलक्षणा, अलंकृता ,
पोषिका, वन्दनीया , शिक्षिता ,
देश रहे सदा उस माँ का आभारी ।।
उसकी देखरेख में सबल परिवार  ,
देती  ज्ञान - विज्ञान का आधार ।
सिखाती - पढ़ाती अपने बच्चों को ..
बनाती सुयोग्य  , सुशिक्षित ,सुसंस्कारी ।।
बेटा - बेटी हैं  एक समान ,
भेद  न कोई  उनमें मान ,
परन्तु बेटी की शिक्षा बने...
निश्चित ही दो परिवारों के लिए हितकारी ।।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़


No comments:

Post a Comment