Saturday, 24 August 2019

कान्हा

कान्हा तेरी  रीत निराली
सहज प्रेम से आत्म ज्ञान तक ,
सीधी , सच्ची राह दिखा दी ।

कान्हा तेरी प्रीत निराली
भा गये गोपियों के माखन ,
सुदामा के चावल ने भूख मिटा दी।

कान्हा तेरी जीत निराली
अहंकार , मद - मोह के बंधन ,
अत्याचारियों  से मुक्ति दिला  दी ।

कान्हा तेरी नीति निराली
सबल न छीने हक निर्बल का ,
विरोधियों  को धूल चटा दी ।

कान्हा तेरी दोस्ती निराली
बालसखा का मान बढ़ाया ,
सभा में द्रोपदी की लाज बचा ली ।

कान्हा तेरी विधि निराली ,
दुनिया को गीता - सन्देश दिया ,
अधर्म पर धर्म को जीत दिला दी ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment