Sunday, 5 May 2019

करना जरूर मतदान

मजबूती से खड़ा गणतंत्र ,
इसको आधार मान ।
सोच समझकर करना ,
करना जरूर मतदान ।

चंद रुपयों के लालच में ,
न बेचना स्वाभिमान ।
पूछ परख कर करना ,
करना जरूर मतदान ।

न आना लोगों की बातों में ,
जातिगत भेद न मान ।
प्रत्याशी की क्षमता को ,
जाँच कर करना मतदान ।

आयेंगे कई खरीददार ,
अपने मत का मूल्य पहचान ।
इसका न कोई मोल ,
सम्भलकर करना मतदान ।

विकासपथ पर जो ले जाये ,
सौंपना है उसे कमान ।
देशहित है सर्वोपरि ,
अपने दिल का कहना मान ।

मत दे बढ़ावा कभी भी ,
वंशवाद , खानदान ।
हिंसा , गुंडागर्दी का ,
लोकतंत्र में नहीं स्थान ।

पाँच वर्ष भुगतना पड़ेगा ,
रखना इस बात का ध्यान ।
गलत निर्णय न हो जाये ,
सोचकर करना मतदान ।।
करना जरूर मतदान ।।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment