Wednesday, 29 May 2019

ग़ज़ल

काफ़िया - आने
रदीफ़ - लगे हैं

तसव्वुर में वो ऐसे छाने लगे हैं ,
आईना देख हम मुस्कुराने लगे हैं ।

देखने लगे अपनी आँखों में उनको ,
बेवक्त बेसबब गुनगुनाने लगे हैं ।

ख्वाबों में थी कल तक जिनकी आमद ,
निगाहों में वो झिलमिलाने लगे हैं ।

मुनव्वर हुई उनकी मुस्कान से महफ़िल,
शमा की तरह हम थरथराने लगे हैं ।

दीद हो गई उनके रुख- ए - रौशन की ,
पंछियों की तरह चहचहाने लगे हैं ।

आँखों की नमी सी थम गई थी हँसी ,
बातों बातों में खिलखिलाने लगे हैं ।

राह- ए - वफ़ा में चलना 'दीक्षा ' संभलकर ,
तूफ़ानों में वो डगमगाने लगे हैं ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment