धार थी नद की झील बन गई है ।
फलक पर मन के यह उड़ान भरती_
आघात करती चील बन गई है ।।
डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़
******************************
पा श्चात्य रीति को हम विस्मृत कर लें ,
जीवन - शैली अपनी परिष्कृत कर लें ।
आत्मसात कर लें जीवन - मूल्यों को_
भविष्य हम अपना सुसंस्कृत कर लें ।।
डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़
**********************************
प्रवृत्तियों पर अपनी चिंतन कर लें ,
कमियों पर अपनी मनन कर लें ।
कुछ तो उथल - पुथल होगा ही_
मन रूपी सागर- मंथन कर लें ।।
डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग ,छत्तीसगढ़
************************************
No comments:
Post a Comment