Monday, 4 May 2020

मुक्तक

मुक्तक सृजन 
विषय - नेह - संवाद
तिथि - 18 सितंबर
वार - बुधवार
************************

कम्पित अधरों पर स्मित हास ,
दिल में जगी है  प्रेम - प्यास ।
लज्जित नैन करें  नेह - संवाद _
बढ़ने लगी  मिलन की आस ।।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment