Monday, 4 May 2020

मुक्तक

जन का सम्मान सबका घमंड भारत ,
विश्वशक्ति बनने चला प्रचंड भारत ।
मान चुके लोहा जिसकी संस्कृति का_
अभेद्य और अजेय रहे अखण्ड भारत ।

डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

चेहरे पर रहे सदा  , मुस्कान की चमक ।
अपनों का साथ हो ,  प्यार की दमक ।
उमंगों के साथ करें  , उम्र की  सीढियां पार ।
मिलती रहे आपको जीवन में खुशियाँ अपार ।

No comments:

Post a Comment