रात चाहे जितनी भी काली हो , सूरज जरूर निकलता है ।उसी प्रकार चाहे जीवन में जितना भी अंधेरा आये , मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़े परन्तु उनका अंत होना ही है । कभी न कभी तो यह अंधेरा दूर होगा और एक उजला , मुस्कुराता हुआ दिन हमारा स्वागत करेगा । हमारे आस और विश्वास की अवश्य जीत होगी ,हमारी चाहतें पूरी होंगी , ख्वाहिशों को हौसलों व साहस के पर लगेंगे ।आँखों में ख्वाब होंगे और दिल में उन्हें पूरा करने का जज़्बा होगा । अपने सपने , अपनी मंजिल को पाने की कोशिशें होंगी । वक्त के कदमों से कदम मिलाते हुए हम अपने लक्ष्य को पाने में सफलता प्राप्त करेंगे । जीवन - सरिता बह निकलेगी अपने उसी तीव्र प्रवाह के साथ समंदर से मिलने को । अभी कुछ पल के लिए रुक गए हैं तो झील की तरह निर्मल और मीठे जल का स्त्रोत बने रहें , अपने मन की तलहटी में निराशा , अविश्वास रूपी कीचड़ को न जमने दें । अपने जीवन को सक्रिय , उपयोगी बनायें ।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
No comments:
Post a Comment