मधुमालती छंद 14 मात्रा , यति 7,7
मापनी 2212 , 2212
*********************
शीतल सरस एहसास है ,
प्यारा सुखद मधुमास है ।
सुरभित सुमन , मकरन्द सा ,
संगीत मादक छंद सा ।
मधुबन महक आभास है ।।
प्यारा सुखद मधुमास है ।।
चंचल नयन , पुलकित बदन ,
विहँसित सदन , पुहुपित चमन ।
चारों दिशा , उल्लास है ।।
प्यारा सुखद मधुमास है ।।
हर्षित हृदय , कम्पित अधर ,
महका हुआ जीवन सफर ।
साथी अटल विश्वास है ।।
प्यारा सुखद मधुमास है ।।
आठों पहर , ढूँढे नजर ,
रसपान को , तरसे भ्रमर ,
प्रेम को कारा वास है ।
प्यारा सुखद मधुमास है ।।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग ,छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment