Friday, 3 July 2020

कविता

कविता 
*********
यूँ ही नहीं बनती कविता ,
किसी के चाहने से...
शब्द खामोश हो जाते हैं ,
विचार  नजरों से ओझल ...
दिमाग कर देता है सोचने से इंकार ,
कलम पर जोर चलता न किसी का
यूँ ही नहीं  बिकती कविता ।

जब किसी का दुःख  दर्द ....
कर देता है आँखें नम ,
या किसी की बातों से 
आहत हो जाता मन...
छत से सीपते जल की तरह
दरके हुए हृदय से ,
अपने - आप कागज पर..
चू जाती है कविता ।

एक मासूम सी बच्ची जब,
फेंक दी जाती है झाड़ियों में...
झकझोर जाती सम्वेदना को ,
वेदना ढल जाते हैं शब्दों में ….
असहनीय पीड़ा के अश्कों से
भीग जाती है कविता ।

झूठ बिकता बाजारों में ,
सच्चाई , ईमानदारी चिल्लाती है ...
भूख , बेबसी और लाचारी में
जब एक औरत बिक जाती है...
चीखती है कलम और 
तब रो पड़ती है कविता ।

धर्म , जाति के नाम पर ,
करते हैं हत्या , लूटपाट ...
स्वार्थ और धन लोलुपतावश ,
 भूले मानवता की बाट...
इंसान होने की दुहाई ,
दे जाती है कविता ।

सत्ताधीशों के चरणों में ,
कलुषित राजनीति  मिमियाती है ...
क्रांति का शंखनाद कर ,
मुखर हो आक्रोशित  हो जाती है...
जन - मन के स्वरों में ,
 फूट पड़ती है  कविता ।

कह नहीं पाती दिल का दर्द ,
बर्फ सा जमा  कुछ भीतर ही...
हो व्यथित कुलबुलाती ,
सुप्त ज्वालमुखी की लावा सी...
अभिव्यक्ति की बाट जोहती ,
अंतस में टूट जाती है कविता ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़



No comments:

Post a Comment