Sunday, 19 July 2020

लक्ष्य ( घनाक्षरी छंद)

लक्ष्य का संधान कर , नीति का विधान कर ।
श्रम अनुष्ठान कर , जग मिल जाएगा ।

निशा को विहान कर , नीचे आसमान कर ।
तप - त्याग जो किया , सुख वही पायेगा ।

हौसला उफान पर , जोश की उड़ान भर ।
झुका कर आसमान , तारे तोड़ लाएगा ।

धरा को उर्वर बना , श्रम - जल सींच कर ।
जीवन सफल कर , तोष फल खायेगा ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment