राहों में तेरी हम , नेह के फूल खिला देंगे ।
हमारी आस्था पर तुम , कभी संदेह मत करना ।
वतन की आन की खातिर , अपना सिर भी कटा देंगे ।।
*******
भावों के चंदन से , माथे तिलक सजा देंगे ।
आरती की थाली से , जगत पावन बना देंगे ।
कमजोरी न समझना हमारी चुप्पियों को तुम ,
बात इज्जत की आई तो , दाँव पर जान लगा देंगे ।
No comments:
Post a Comment