ढाई अक्षर के इस शब्द का , बहुत गहरा अर्थ है ।
जो छू न पायें आपका हृदय , लिखना मेरा व्यर्थ है ।।
##############################
लगता अंतर्मन शांत पर बाहर कोलाहल है ,
हृदय घट अमृत से भरा , जग यह हलाहल है ।
बेचैनी से भरा ,भीड़ में जो बीता जीवन _
अपनों के संग बीता वही सुकून का पल है ।।
##############################
पंछी उड़ने के लिए वृहद आकाश माँगता है ,
थका देह विश्राम के लिए अवकाश माँगता है ।
भर देता है जीवन को सहज ही खुशियों से_
प्रेम टिकने के लिए अटूट विश्वास माँगता है ।।
*******************************************
No comments:
Post a Comment