Sunday, 19 July 2020

मुक्तक

दिखाते सही राह देकर ज्ञान ,
मुश्किलों को करते आसान ।
ईश्वर भी उन्हें शीश नवाते _
गुरु का सबसे  ऊँचा स्थान ।

सुर के बिना अधूरा  तान ,
गुरु के बिना न मिलता ज्ञान ।
हो जायेगा जीवन सफल_
सदैव गुरु का कहना मान ।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment