Tuesday, 21 July 2020

रूप घनाक्षरी ( पावस )

विधा - रूप घनाक्षरी
वर्ण 32 / 888 8 पर यति
कहीं सूखा कहीं बाढ़ , कहीं बरसे असाढ़ ,
कितने पावस तेरे , हैं रूप और विधान ।
नजरें गड़ाए बैठे , आसरा लगाए बैठे ,
सूखे खेत देखकर , परेशान हैं किसान ।
बाढ़ में मवेशी बहे , घर टूटे गाँव छूटे ,
गलियों में  पानी भरे , नदियों में है उफान ।
कहीं बीज सूख रहे , कहीं लोग बह रहे ,
अपना ही कर्मफल , भुगत रहा इंसान ।
बार - बार यही रोना , पड़े कब तक खोना ,
छोड़ो बातचीत अब , ढूँढो कोई समाधान ।।

स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग ,छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment