Sunday, 19 July 2020

मतलब की यारी

कल तक पौधों में लगे हुए थे 
जो खूबसूरत फूल ,
आज उनकी पंखुड़ियाँ 
धरा पर टूटकर बिखरी थीं ,
 वही रंगत और महक लिए
कुछ ऐसा ही हमारा रिश्ता
टूटकर भी दे गया ,
खूबसूरत यादें , मीठा एहसास ।
भूल नहीं पाती वो लम्हे
तुम्हारा मुझे प्यार से ताकना ,
रहना दिल के पास ।
माथे पर गिर पड़ी लटों की उठाना
चूमकर मेरा माथा बाहों में कस लेना 
ठोढ़ी पकड़कर  मेरा चेहरा उठाना ।
लाज से झुकी पलकों को
उठाने की मिन्नतें करना ,
जीवन भर साथ निभाने की कसम खाना ।
ऐतबार किया तुझ पर ,
किया प्रेम पुष्प अर्पण
तुझे चाह कर कुछ न चाहा
किया तन - मन समर्पण
थी मतलब की  यारी ,
तुमने  निभाई न जिम्मेदारी
मुझसे मुख मोड़ गये 
बीच राह में छोड़ गये
पर मैंने तुमसे  सच्चा प्यार किया
तुम बिन जीवन क्या जिया
आ जाना जब भी महसूस करो ,
जिंदगी में मेरी कमी 
ठहर गई हूँ मैं उसी मोड़ पर
नजरें  वहीं थमी 
तुम्हारी बाट जोहते
सिर टिकाये घर की दहलीज पर ।
*****************************
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़



No comments:

Post a Comment