Sunday, 19 July 2020

मुक्तक ( दोस्त )

दोस्त दूर होकर भी दिल के पास होता है ,
आम सा लगता है पर बहुत खास होता है ।
उसके आने से आती हैं खुशियों की दस्तक_
छुपा लेता वह खुद को जब उदास होता है ।।
स्वरचित - डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग , छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment